
RGA News
लखीमपुर : विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के संयोजन में प्राथमिक विद्यालय राजापुर इंग्लिश मीडियम में पर्यावरण जागरूकता एवं पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या ऋतु अवस्थी ने पृथ्वी को नुकसान पहुंचाने वाले कारणों पर प्रकाश डाला तथा विद्यालय और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ, हरा-भरा रखने की प्रेरणा दी। गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के अनुराग मौर्य ने विद्यार्थियों को बताया अन्न, जल, वस्त्र, ईंधन, औषधियां आदि जीवन की सभी आवश्यकताएं धरती से ही पूरी होती हैं। इसलिये भारत में धरती को मां कहा गया है। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ विद्यालय परिवार द्वारा पौधरोपण के साथ गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के वर्ष 2019 के वृक्षगंगा अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान के ततहत विद्यालय में गुलमोहर और कचनार के पौधे रोपित किए गए। प्रत्येक पौधे की सुरक्षा और सम्पोषण के लिए पांच-पांच विद्यार्थियों का'तरुमित्र मंडल गठित'किया गया। जिसमें जावेद, सोनम, अन्तरा, ममता, सौरभ, अंशिका, आकलीन, स्वाती, अर्पित, पुष्कर, हिमांशी, अजय आदि छात्र-छात्राएं शामिल रहे। पौधरोपण कार्यक्रम में रसोइयों मायादेवी, सुनील कुमारी, गीता देवी, राममूर्ति ने भी योगदान किया।