RGA News
शुक्रवार रात से मौसम का मिजाज बदल गया है। पहले तेज आंधी हुई। उसके बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम का यह मिजाज चढ़ते तापमान से परेशान लोगों को भले अच्छा लग रहा हो।मगर किसानों की दिल की धड़कन बढ़ गई है। इस समय गेहूं की फसल तैयार हो चुकी है। तमाम जगह तो गेहूं कटने भी लगा है। ऐसे में अगर तेज बारिश होती है तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। आज जिस तरह से बादल छाए हुए हैं, उसे देखते हुए बारिश की अभी पूरी संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञान विभाग ने भी 24 घण्टे तक मौसम में बदलाव नहीं होने की संभावना जताई है। फिलहाल अन्नदाता यही दुआ कर रहे हैं कि भले ही बादल तने रहें मगर तेज बरसात नहीं हो। बारिश से उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।