
RGA News
मुजफ्फरनगर : मलेरिया बीमारी को लेकर डीएम ने सोमवार को नगरपालिका, नगर पंचायत, जिला अस्पताल सीएमएस सहित सीएमओ एवं डीएमओ को उनके दायित्वों को लेकर अलर्ट कर दिया। प्रतिदिन नालियों की सफाई से लेकर एंटी लार्वा छिड़काव एवं फॉगिग कराने के निर्देश दिए गए। प्राईवेट अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों को डाटा भी प्रतिदिन लेने के सीएमओ को सख्त निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सोमवार को कैंप कार्यालय पर मलेरिया एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम के संबंध में स्वास्थ्य विभाग एवं नगरपालिका तथा पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। इसमें निर्देश दिए गए कि मच्छर प्रजनन की परिस्थितियों को समाप्त करने के लिए मलेरिया विभाग व नगर पालिका को संयुक्त रूप से काम करना है। दोनों विभाग मिलकर प्रतिदिन नालियों की सफाई कराई जाएं, अनावश्यक जलभराव को समाप्त करने, झाड़ियों को काटने इत्यादि का कार्य कीटनाशक छिड़काव से पूर्व कराया जाए। डीएम ने जिला मलेरिया अधिकारी को एंटीलार्वा छिड़काव कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। मलेरिया रोगियों की पहचान व उपचार के लिए जिला चिकित्सालय एवं ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालयों तथा सीएचसी व पीएचसी में व्यवस्था सुदृढ़ कराई जाए। जिला चिकित्सालय में फीवर हेल्प डेस्क एवं मच्छरदानी युक्त वार्ड बनाने के साथ प्राइवेट अस्पतालों से मलेरिया रोगियों की सूचना लेने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ डॉ. पीएस मिश्रा, सीएमएस डॉ. पंकज अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट, जिला मलेरिया अधिकारी व नगर स्वास्थ्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।