दुबई में नौकरी दिलवाने के बहाने भारतीय महिला को शेख के हाथों बेचा

Raj Bahadur's picture

RGA News

हैदराबाद की एक महिला को दुबई में सेल्सगर्ल की नौकरी दिलाने के नाम पर शारजाह के एक शेख को बेच दिया गया है। पिछले तीन हफ्तों से वह शेख के यहां घरेलू मदद दे रही है।

अपने गृहनगर के एक एजेंट द्वारा दुबई की एक सुपरमार्केट में सेल्सगर्ल की नौकरी दिलाने का प्रस्ताव दिया गया था। हालांकि, एजेंट ने महिला को 18 मार्च को यूएई के शारजाह भेज दिया गया था। वहां पहुंचने के बाद उसे बंद्धक बना लिया गया।

महिला ने बताया कि वहां पर शेख द्वारा उसे खरीदकर बहरीन लाया गया। उन्होंने आगे कहा कि, मुझसे यहां काफी काम करवाया जाता है और प्रताड़ित भी किया जाता है। साथ ही पर्याप्त खाना भी नहीं दिया जाता। महिला ने किसी तरह अपनी माता को इस स्थिति के बारे में सूचित किया, जिसके बाद परिवार ने मस्कट के भारतीय दूतावास से संपर्क किया। सूचना के बाद विदेश मंत्रालय हरकत में आया और महिला को बचा लिया गया। महिला अब हैदराबाद में अपने परिवार के साथ सकुशल रह रही है। इसके लिए उन्होंने भारतीय विदेश मंत्रालय, सुषमा स्वराज और मस्कट के भारतीय दूतावास का शुक्रिया अदा किया।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.