
RGA news(जिला संवाददाता) सुभाष गोड़। थाना महाराजगंज जौनपुर के अंतर्गत आने वाले गांव भरथी के निवासी राम शिरोमण की पुत्री रेशमा 19 अप्रैल की रात को गेहूं काटने के लिए घर से निकली किंतु घर वापस नहीं आई तो घर के लोग ढूंढने लगे किंतु रेशमा का कुछ भी पता नहीं चल सका। लेकिन बुधवार के दिन रेशमा की क्षत-विक्षत लाश राम शिरोमण के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर गांव के बच्चोंं द्वारा देखा गया। यह खबर मिलतेे ही रेशमा के परिजन भी वहा पर पहुंचे रेशमा की पहचान चेहरे से तो नहीं हो पाई किंतु रेशमा केेे पैर में पड़ी हुई पायल से रेशमा की पहचान हो सकी । बताया जाता है कि रेशमा की शादी 2008 में जनपद प्रतापगढ़ आसपुर देवसरा ब्लाक में स्थित धरौली गांव के निवासी पिंटूू के साथ हुई थी । किंतु दोनों में अनवन के कारण रेशमा अपने मायके मेंं ही मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रही थी। रेशमा के दो बच्चे हैं। गोलू और गौरी।गोलू की उमर 7 वर्ष और और गौरी की उम्र करीब 1 वर्ष की है। पुलिस अभी जांच में जुटी है । कातिल का कोई भी सुराग अभी तक नहीं लग सका है।