
RGA News
क्रासिग रिपब्लिक सोसाइटी में टावर की 12 वीं मंजिल से गिरकर पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। घायल बच्ची को सोसाइटी के रेजीडेंट्स अस्पताल ले गए। जहां से उसे नोएडा के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया लेकिन रास्ते में बच्ची की मौत हो गई। हादसे के वक्त बच्ची घर पर अकेली थी और उसकी मां अपनी बड़ी बेटी को लेने कोचिग में गई हुई थी।...
गाजियाबाद : क्रासिग रिपब्लिक टाउनशिप की जीएच-7 सोसायटी के टावर नंबर 6 की 12वीं मंजिल से एक बच्ची गिर गई। घायल बच्ची को सोसाइटी के रेजीडेंट्स अस्पताल ले गए। जहां से उसे नोएडा के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में बच्ची की मौत हो गई। हादसे के वक्त बच्ची घर पर अकेली थी और उसकी मां अपनी बड़ी बेटी को लेने कोचिग में गई थी।
क्रासिग रिपब्लिक सोसाइटी के जीएच-7 टावर नंबर 6 में एक निजी बैंक कर्मी विवेक राजगरिया रहते हैं। घर पर उनकी पत्नी शिखा और दो बेटियां हैं। बृहस्पतिवार को आफिस पर थे। शाम करीब 5 बजे उनकी पत्नी शिखा अपनी बड़ी बेटी को लेने के लिए घर के पास ही म्युजिक कोचिग सेंटर गई हुई थी। वहीं घर पर अपनी पांच साल की बेटी नंदिता को सोते हुए छोड़ गई थी। आशंका है कि इस दौरान नंदिता उठी और खेलते हुए 12 वीं मंजिल से गिर गई। घटना के वक्त पड़ोस में रहने वाली महिला प्रियंका अपने बच्चे को घुमाकर लौट रही थी, तभी उसने नंदिता को गिरते हुए देख शोर मचाया। प्रियंका का कहना है कि गिरते वक्त नंदिता नीचे खड़ी स्कूटी से टकराई फिर जमीन पर गिरी। स्थानीय लोग उसे पास के अस्पताल ले गए। जहां से नोएडा के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।