
RGA News
दरअसल ट्रेलर में लगी आग ने देखते ही देखते तीन ट्रकों और 12 कारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस तरह यह सड़क हादसा एक बड़ी चेन-रिएक्शन दुर्घटना के रूप में तब्दील हो गया।...
कोलोराडो:- अमेरिका के कोलोराडो राज्य में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रेलर वाहन में लगी भीषण आग से दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल, ट्रेलर में लगी आग ने देखते ही देखते तीन ट्रकों और 12 कारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस तरह यह सड़क हादसा एक बड़ी चेन-रिएक्शन दुर्घटना के रूप में तब्दील हो गया। सड़क पर आग की भयानक लपटें और तेज धमाकों से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। इससे चलते कई घंटें तक मार्ग अवरूद्ध रहा।
प्रारभिंक जांच में यह बात सामने आई है कि एक अनियंत्रित ट्रक ओवरब्रिज से टकराया इसके बाद उसमें आग लग गई। देखते ही देखते अनियंत्रित ट्रक ने अपनी चपेट में कई कारों एवं वाहनों को ले लिया। ये गाड़िया भी ट्रक से टकराने के बाद आग की चपेट में आ गई। इस तरह आग की पूरी एक चेन बन गई। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बनाकर यू ट्यूब पर डाल दिया।
खास बात यह है कि दुर्घटना स्थल पर एक स्कूल बस पहले ही से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, लेकिन बस में सवार सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। कुछ बच्चों को मामूली रूप से चोटें आईं हैं। इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।