Apr
07
2018
By Raj Bahadur
RGA News
बिहार के गोपालगंज में 'शराब और मुर्गे' के साथ गश्त करने वाली पुलिस की टीम को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल शुक्रवार को पुलिस वैन से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई थी। आरोप है कि बाद में इस पुलिस वैन से 'शराब की बोतल और मुर्गा' बरामद किया गया था।
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने बताया कि इस मामले में गश्त कर रहे एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) सहित पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया इन पुलिसकर्मियों के शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है।
News Category:
Place: