
रैली निकालकर मतदान के प्रति किया जागरूक
RGA News
भराड़ी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरहाना में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कोठी गांव तक रैली निकाली। रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। बच्चों ने सब काम छोड़ो पहले मतदान करो, मतदान से जरूरी और नहीं कोई काम, मतदान करना है देश का विकास करना है आदि नारे लगाकर लोगों को वोट का महत्व बताया। प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह स्वयं भी मतदान करें और दूसरे लोगों को भी मतदान करने के प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मरहाना के सचिव इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे।