अब भारत में नहीं बिकेंगी pulsar के इस मॉडल की बाइक

Raj Bahadur's picture

RGA News

वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो पल्सर ने अपनी दो मोटरसाइकल्स बंद करने का फैसला किया है। कंपनी के नए फैसले के बाद अब पल्सर 135 एलएस और बजाज अवेंजर स्ट्रीट 150  बाजार में नहीं दिखाई देगी। कंपनी ने 135 सीसी वाली पल्सर को कम डिमांड के कारण बंद किया है। हालांकि अन्य मार्केट में इस बाइक की बिक्री अभी जारी रहेगा। पल्सर के 150 सीसी वाले मॉडल की बिक्री अच्छी हो रही है इसलिए बजाज इसका अपडेटेड वर्जन भी ला सकती है। सूत्रों के अनुसार बजाज ऑटो की कम्युटर मोटरसाइकिल स्पेस में देखें तो 150, 160 और 180 सीसी मॉडल्स को ग्राहक ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

वहीं 135 सीसी वाली पल्सर की बिक्री गिरने के कारण कंपनी ने इसे भारतीय बाजार से हटाने का निर्णय लिया है। हालांकि बजाज की आधिकारिक वेबसाइट पर अवेंजर स्ट्रीट 150 बाइक भी नहीं लिस्टेड है. बजाज की तरफ से भी घोषणा की गई है कि अवेंजर स्ट्रीट 150 को बंद नहीं किया है बल्कि इसे अवेंजर स्ट्रीट 180 में अपग्रेड कर दिया गया है. 150 सीसी अवेंजर मॉडल को पहले से ज्यादा पावरफुल फीचर्स के साथ 180 सीसी मॉडल में पेश किया गया है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.