
RGA News
जम्मू,:- किश्तवाड़ में हुए आतंकी हमले में मारे गए राष्ट्रीय स्वयं संघ के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत शर्मा व उनके अंगरक्षक के हत्यारों को पकड़ने की मांग को लेकर डीसी कार्यालय में किया जा रहा शांतिपूर्वक उग्र रूप धारण कर गया। प्रदर्शन में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने लोगों को उकसाने के लिए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया और डीसी कार्यालय पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिए। पत्थरबाजों ने डीसी कार्यालय और उसके बाहर खड़ी दो सरकारी गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए। वहां पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवान भी मौजूद थे परंतु उन्होंने प्रदर्शनकारियों पर किसी तरह का भी बल प्रयोग नहीं किया।
दरअसल सनातन धर्म सभा किश्तवाड़ के प्रधान हंस राज भुतियाल ने आज किश्तवाड़ में शांति रैली का आयोजन किया था। चार चिनारी से आरंभ होने वाली यह रोष रैली डीसी कार्यालय पहुंचकर संपन्न होनी थी। सभा ने प्रशासन के समक्ष कुछ मांगे रखी थी, जिन्हें वह जल्द से जल्द पूरा करने की मांग कर रहे थे। इनमें चंद्रकांत के हत्यारों को पकड़ा, कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाना, अस्पताल की चार दीवारी करवाना और एसपी व डीसी को तुरंत ट्रांसफार्मर करना शामिल है। कस्बे के सैकड़ों लोग रैली में शामिल हुए। जैसे ही लोग डीसी कार्यालय पहुंचे वहां भाषणबाजी का सिलसिला शुरू हो गया।
भीड़ में शामिल कुछ शरारती युवकों ने इस बीच प्रशासन के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिए और उनमें से कुछेक ने डीसी कार्यालय पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दी। कुछ प्रदर्शनकारियों ने अंधर घुसकर तोड़-फोड़ शुरू कर दी। यही नहीं पार्किंग में खड़ी स्कारपियो और एक अन्य वाहन के शीशे भी तोड़ दिए गए।
वहां पहले से मौजूद पुलिस जवानों ने बल प्रयोग न करते हुए प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ने का प्रयास किया। प्रदर्शन में शामिल सभा के वरिष्ठ नेताओं ने युवाओं को शांत किया और तोड़-फोड़ बंद करने को कहा। उन्होंने शरारती तत्वों को वहां से खदेड़ दिया और मामला शांत किया।