![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News संवाददाता:- किसान जरूरतमंद हैं और सरकार मदद को तैयार। मगर योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा। किसान सम्मान निधि भी ऐसी एक योजना है। लाखों किसानों के खाते में पहली किश्त पहुंच चुकी है, लेकिन कई ऐसे किसान हैं जो पात्र होते हुए भी अभी तक योजना से वंचित हैं।
अंतरिम बजट में केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की थी। इसके तहत दो हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को सालाना छह हजार रुपये दिए जाएंगे। दो- दो हजार रुपये की पहली किश्त जारी की जा चुकी है। इससे पहले कृषि विभाग और तहसील प्रशासन ने किसानों की सूची को अपडेट किया। उनका डाटा संबंधित पोर्टल पर अपलोड किया। कृषि विभाग ने 37 हजार 553 किसानों को पात्र माना। उनमें से भी 635 किसानों के नाम पर विभागीय अधिकारी तर्क दे रहे हैं कि उनका खाता संख्या में कोई कमी रह गई होगी। इसलिए किसानों के नाम काट दिए गए होंगे। अब दस्तावेज सूची में नाम भेजा जाएगा। किसान तो खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्हें पता ही नहीं है कि योजनाओं का लाभ क्यों नहीं मिला है। सवाल यह उठता है कि डाटा अपलोड करने से पहले उसकी सही से जांच क्यों नहीं की गई।