
RGA News पानीपत : ऊझा रोड स्थित साई मंदिर में रविवार को 17वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। 1008 लीटर दूध से बाबा का दुग्धाभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर में आरती के दौरान श्रद्धा सबूरी साई राम के जयकारे लगाए।
साई मंदिर में रविवार को मूर्ति स्थापना दिवस समारोह में अश्विनी कुमार गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सुबह में सर्वप्रथम काकड़ आरती की गई। कृष्ण ढींगड़ा ने परिवार सहित ज्योत प्रज्ज्वलित की। उन्होंने बताया कि साई बाबा के दरबार में मनोकामना मांगने वाला कोई भी श्रद्धालु कभी खाली हाथ नहीं लौटा है। कार्यक्रम में भक्त शिरड़ी वाले साई बाबा गीत पर झूमते दिखाई दिए। साई विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालु कतार में लगकर बाबा के दर्शन किए। भंडारे का प्रसाद चखा।
प्रधान टीटू कालड़ा ने कहा कि सादा जीवन व्यतीत कर बाबा ने गरीबों और दुखियों की मदद की थी। भक्त उन्हें सच्चे मन से याद करते हैं। किसी ना किसी रूप में वे भक्तों का कष्ट दूर करने के लिए जरूर आते हैं।
इस मौके पर अजय शर्मा, सचिव प्रदीप वधवा, उपप्रधान सत्यनारायण गुप्ता, बिन्नी कत्याल, चेयरमैन कृष्ण लाल छाबड़ा, सुभाष वर्मा, राहुल अरोड़ा, सुमित, प्रीतम तायल, राजकुमार डाबर आदि मौजूद रहे।