RGA News
संबलपुर : भीषण गर्मी से तपते- झुलसते पश्चिम ओडिशा के लोगों को अगले तीन दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं। मौसम विभाग की मानें तो पहली मई तक पश्चिम ओडिशा के टिटिलागढ़ समेत बलांगीर, बरगढ़, सोनपुर, संबलपुर, झारसुगुड़ा जैसे जिलों में गर्मी से लोगों का बुरा हाल जारी रहेगा। चक्रवात 'फनी' के आंध्रप्रदेश पहुंचने के बाद दक्षिण ओडिशा और पूर्वी ओडिशा में बारिश की संभावना है। इसके बाद ही गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकेगी।
पिछले चार दिनों से बंलागीर जिला के टिटिलागढ़ में लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने इसके आसपास के जिलों के लिए ग्रीष्मप्रवाह का अलर्ट जारी कर लोगों को भरी दोपहरी में कहीं बाहर नहीं निकलने और निकलना जरुरी हो तो पूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है। बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से पछुआ हवा की वजह से पश्चिम ओडिशा के कई जिलों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब चक्रवात 'फनी' के आंशिक प्रभाव के बाद ही 2 मई से तापमान में थोड़ी गिरावट संभव है।
गौरतलब है कि पश्चिम ओडिशा के प्राण केंद्र संबलपुर में भी तापमान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। शनिवार को यहां का अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। रविवार को भी तापमान का यही हाल रहा। सुबह 9 बजे से ही धूप चिलचिलाने लगी और छुट्टी का दिन होने के बावजूद लोग बेवजह घरों से बाहर निकलने में कतराते दिखे। एक तरफ आसमान से बरसती आग और दूसरी तरफ लो वोल्टेज की वजह से शहर के लोगों को दिन भर परेशान होना पड़ा। बताया जा रहा है कि बिजली चोरी कर घरों में एयर कंडीशनर्स और कूलर चलने वालों की वजह से ऐसा हो रहा है। बिजली चोरी का खामियाजा आम उपभोक्ताओं को चुकाना पड़ रहा है। जबकि बिजली विभाग इस ओर आंखें मूंदे बैठा है।