ट्रेड यूनियंस फेडरेशन की एक विशेष बैठक

Praveen Upadhayay's picture

बरेली न्यूज 

बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन की एक विशेष बैठक का आयोजन आज शाम नगर निगम के लेखा विभाग में किया गया जिसमें मज़दूर दिवस को सफल बनाने की रणनीति तय की गई,बैठक की अध्यक्षता सतीश ऋषिवाल ने की,मज़दूरों कर्मचारियो द्वारा महसूस की जा रही समस्याओं पर एक पर्चा भी निकालेने का निर्णय लिया गया
शुरू में जिला मंत्री महेश गगवार ने बिजली विभाग में निजीकरण के खिलाफ मिली सफलता पर प्रकाश डाला
रेलवे के मुकेश सक्सेना ने बताया वर्तमान में मज़दूर वर्ग सरकार की नीतिओ से आक्रोशित है जिसके खिलाफ बड़े आंदोलन की ज़रूरत है
एटक के तरकेशर ने देश मे बढ़ रही असमानता पर प्रकाश डाला
ध्यान चंद्र मौर्य ने कहा सरकार पूंजीपतियो के हित साध रही है जिसके खिलाफ  आवाज़ बुलंद की ज़रूरत है
संचालन संजीव मेहरोत्रा ने किया तय हुआ अगली मीटिंग 13 अप्रैल को nr के रैलव्रे इंस्टीट्यूट जंक्शन पर होगी 

इस मौके पर आँचल अहेरी,राजेश जोहरी,अखिलेश वर्मा,आमिर खाँ,इसरार अली, ओम देव बरतरिया,ललित,फैसल हर चरण लाल आदि ने विचार प्रकट किए।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.