RGA News
गोपेश्वर यात्रा तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने श्रीबदरीनाथ धाम...
गोपेश्वर: यात्रा तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने श्रीबदरीनाथ धाम मे सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली श्रीबदरीनाथ, थाना गोविदघाट, चौकी हनुमानचट्टी एवं पुलिस गेस्ट हाउस श्रीबदरीनाथ धाम का निरीक्षण कर ट्रैफिक प्लान को भी अंतिम रूप दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदरीनाथ धाम में अभी पानी व बिजली सुचारू नहीं हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने यात्रा के दौरान बदरीनाथ धाम के ट्रैफिक रूट को लेकर भी चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि पुलिस तिराहे से साकेत तिराहे तक सिर्फ वीआइपी व दिव्यांग यात्रियों वाले वाहनों को ही जाने दिया जाएगा। अन्य सभी वाहनों को माणा बस अड्डे पर खड़े किए जाएंगे। बदरीनाथ धाम में मंदिर जाने का रूट साकेत तिराहे के पास से वनवे होगा। नए पुल से यात्रियों को तप्त कुंड होते हुए मंदिर भेजा जाएगा । जबकि पुराने पुल से यात्री दर्शन के बाद वापस आएंगे । यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए जूता स्टैंड भी नए पुल रास्ते से पहले नगर पंचायत भवन की छत पर बनाया जाएगा। वापसी में आसानी से यात्री अपने जूते चप्पलों को ले जा सकें। एसपी ने कहा कि यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है।