तीन महीने से यात्रियों को नहीं मिल रहा ठंडा पानी

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

बैरिया (बलिया) : सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सांसद भरत सिंह ने सांसद निधि से आरओ प्लांट लगवाया था, कितु यह प्लांट पिछले तीन महीने से खराब है। इसके कारण भीषण गर्मी में यात्री ठंडा पानी पीने के लिए तरस जा रहे हैं। बावजूद इसके रेल अधिकारियों ने इसे ठीक कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। इससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

उल्लेखनीय है कि सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव का गृह स्टेशन है। इसी स्टेशन से राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व सांसद भरत सिंह भी दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ते हैं। इसके बावजूद इसके यहां का आरओ प्लांट रेलवे द्वारा ठीक न कराया जाना आश्चर्यजनक है। पूछने पर स्टेशन अधीक्षक रटा-रटाया जवाब देते हैं कि आरओ को ठीक कराने के लिए संबंधित विभाग को मेमो भेजा गया है।

तीन माह पूर्व जब फुट ओवरब्रिज के लोकार्पण के अवसर पर वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी सुरेमनपुर पहुंचे थे तब दैनिक जागरण ने उनके सामने आरओ मशीन के बार-बार खराब होने का मामला उठाया था। उस समय सांसद भरत सिंह ने रेलवे के अधिकारियों का ध्यान इस ओर अपेक्षित करते हुए इसे तुरंत ठीक कराने को कहा था।

यात्रियों ने पूर्वोत्तर रेलवे के नवागत मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी का ध्यान इस ओर अपेक्षित करते हुए आरओ मशीन को तुरंत ठीक कराने का आग्रह किया है, जिससे यात्रियों को निश्शुल्क शीतल पेयजल उपलब्ध हो सके

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.