RGA News
कटड़ा: पिछले कुछ दिन से गर्मी से लोगों के साथ ही देशभर से आए श्रद्धालु पसीने से तरबतर हो रहे थे। मंगलवार को एकाएक मौसम बदला। बाद दोपहर वैष्णो देवी भवन के साथ ही मार्ग यहां तक कि आधार शिविर कटड़ा में हल्की बूंदाबांदी हुई और ठंडी हवाएं लगातार चलती रहे। सुहावने मौसम के बीच देशभर से आए श्रद्धालु अपने परिजनों के साथ वैष्णो देवी भवन की ओर आते जाते रहे। बाद दोपहर मौसम साफ हो गया जिससे भक्तों सो तेज धूप का सामना करना पड़ा। पल-पल मौसम अपना रंग बदलता रहा। हालांकि पल पल बदल रहे मौसम के बावजूद आधार शिविर कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा आम दिनों की तरह सामान्य रही तो वही वैष्णो देवी मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा भी आम दिनों की तरह श्रद्धालुओं को उपलब्ध हुई। मंगलवार को शाम 5:30 बजे तक करीब 9000 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर परिजनों के साथ वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे।