RGA News
ऊधमपुर : अभाविप एक मई से जिले में सदस्यता अभियान शुरू करेगी। इस बार स्कूलों में पांच हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य है। यह जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश सह मंत्री प्रदीप जम्वाल ने दी। जम्वाल ने बताया कि पूरे देश में अभाविप सदस्यता अभियान चलाता है। इसके तहत जम्मू कश्मीर प्रांत में दो चरणों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसके पहले चरण में स्कूल और दूसरे चरण में कॉलेज व यूनिवर्सिटी कैंपस में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
जम्वाल ने बताया कि पहले चरण का सदस्य अभियान ऊधमपुर में एक मई से शुरू होगा। स्कूलों में सदस्य बनाने का लक्ष्य पांच हजार निर्धारित है। ऊधमपुर जिले के पंचैरी, टिकरी, चिनैनी, बसंतगढ़, रामनगर, मजालता सहित सभी इलाकों के स्कूलों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसमें युवाओं को अभाविप संगठन के इतिहास, उपलब्धियों व साल भर आयोजित की जाने वाले गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा।
सदस्यता नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सदस्यता दी जाएगी जिसके लिए साधारण पांच रुपये शुल्क लिया जाएगा जबकि सदस्य बनने वाले अध्यापकों के लिए शुल्क 100 रुपये होगा।
इस अवसर पर अभाविप के लाटी तहसील संयोजक नीचल, जिला कार्यालय मंत्री अजय, नगर सह मंत्री मोहित, कॉलेज उपाध्यक्ष राजेंद्र सहित अन्य मौजूद थे।