RGA News
तरावड़ी : स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ पर्यावरण सेवा समिति की ओर से सरस्वती पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश भाटिया ने की। प्रबंधक एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मुनीष परवेज राणा, स्वच्छ भारत मिशन के कोर्डिनेटर परमिद्र, राजवंती, स्वच्छ पर्यावरण सेवा समिति से चरणदेव कामरा एवं संदीप पसरीचा ने विशेष रूप से शिरकत की। जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों ने हिस्सा लेकर पोलिथिन का प्रयोग न करने और अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखने का संकल्प लिया। स्कूली बच्चों को पंपलेट बांटकर साफ-सफाई के बारे में सचेत किया गया। राणा ने कहा कि घरों के आसपास सफाई रखने से बीमारियां दूर भागती हैं।
इस अवसर पर प्रबंधक मुनीष परवेज राणा, प्रधानाचार्य राकेश भाटिया, चरणदेव कामरा, संदीप पसरीचा, कोर्डिनेटर, परमिद्र, राजवंती, सीमा मुंजाल, अनीता, शबिना कक्कड़, नीतिन व कुसुम मौजूद थे।