वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

Praveen Upadhayay's picture

उत्तराखंड समाचार सेवा

टनकपुर : संकुल संसाधन केंद्र आमबाग के तहत संचालित होने वाले राजकीय विद्यालयों द्वारा शनिवार को सीआरसी आमबाग में वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।

शनिवार को समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक कैलाश गहतोड़ी ने दीप जलाकर किया। उन्होंने बच्चों से बेहतर शिक्षा हासिल कर आगे बढ़ने को कहा। सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विशेष पहल कर रही है। सभी को सामान व बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही उन्होंने शिक्षा के लिए हर संभव सहायता का भी वादा किया। विशिष्ट अतिथि उप शिक्षाधिकारी अंशुल बिष्ट ने अतिथियों का आभार जताया। इससे पूर्व छात्र-छात्राओं ने वंदना, स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम में सीआरसी समंवयक देवी दत्त जोशी, प्रधानाचार्य शेर सिंह, एडी पंत, उर्मिला चंद, हरीश चंद राजा, बच्ची राजपूत, कल्पना आर्य, सुखदेव, अजित सिंह आदि उपस्थित रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.