Rga news
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ...
गढ़चिरौली:-महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जिस जगह पर हमला हुआ सुरक्षाबलों ने उस इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है और नक्सलियों की पकने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बता दें कि बुधवार को गढ़चिरौली में नक्सलियों ने पुलिस को निशाना बनाकर IED ब्लास्ट किया। नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में एक ड्राइलर समेत 15 जवान शहीद हो गए। जिस पुलिस वाहन को निशाना बनाया गया उसमें सी-60 फोर्स के 15 जवानों और एक ड्राइवर सहित कुल 16 लोग सवार थे।
महाराष्ट्र के डीजीपी सुबोध जायसवाल ने कहा, ‘हम इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। क्षेत्र में कार्रवाई जारी है ताकि इस तरह की घटना फिर न हो।‘ उन्होंने आगे कहा कि इसे इंटेलीजेंस की विफलता नहीं कहा जाएगा। यह नक्सलियों द्वारा किया गया कायरतापूर्ण हमला है। आगे ऐसी घटना न हो इसके लिए हम अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे। मौके पर हमारे लोग मौजूद हैं आज शाम तक और अधिक जानकारी मिलेगी।
बता दें कि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सीमा पर गढ़चिरौली एरिया नक्सल सक्रिय माना जाता हैं। नक्सली इलाके में लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के लिए करीब 150 की संख्या में नक्सली वहां मौजूद थे। घटना में कई जवान घायल भी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
इससे पहले नक्सलियों ने बुधवार सुबह गढ़चिरौली में ही बड़ा हमला किया था। उन्होंने कुरखेड़ा में सड़क निर्माण कार्य में लगीं 27 मशीनों को आग के हवाले कर दिया था।