![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
क्राइम ब्रांच ने सीबीएसई की बारहवीं की अर्थशास्त्र के पेपर के लीक मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से की गई है। मुख्य आरोपी एक निजी स्कूल में अर्थशास्त्र का शिक्षक है।
क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त आरपी उपाध्याय ने शनिवार को इस बाबत पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 40 साल के राकेश, अमित शर्मा और अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है। तीनों ऊना के डीएवी पब्लिक सेंटनरी स्कूल में कार्यरत हैं। इसमें राकेश स्कूल में अर्थशास्त्र का पीजीटी अध्यापक है और साथ में बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्र अधीक्षक बनाया गया था। वहीं क्लर्क अमित और चपरासी अशोक ने लीक में राकेश की सहायता की थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक पुलिस को पेपर लीक मामले में दो माड्यूल के बारे में जानकारी थी जिसमें प्रिंटेड पेपर को व्हाट्स एप के जरिए भेजा जा रहा था। जांच के दौरान मालूम हुआ कि दूसरे माड्यूल में हाथ से लिखे प्रश्न को व्हाट्स एप के जरिए भेजा जा रहा था। इस ग्रुप का केंद्र चंडीगढ़ था।
इसके बाद क्राइम ब्रांच की साइबर एक्सपर्ट टीम ने चंडीगढ़ में डेरा डाल दिया। यहां से मालूम हुआ कि यह ट्रेल ऊना से शुरू हुई है। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए दिल्ली लेकर आई। फिर सबूत जमा होने पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया।