![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बरेली संवाददाता
भारतरत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 127 वें जन्म दिवस समारोह के अंतर्गत आज 8 अप्रेल को सुबह 7 बजे" रन फ़ॉर अम्बेडकर" रैली का आयोजन भीम महोत्सव एवं राष्ट्रीय एकता मेला समिति द्वारा किया गया।रैली सुबह 7 बजे गौतम बुद्ध पार्क से प्रारंभ हुई एवं कोतवाली के सामने अम्बेडकर पार्क पर समाप्त हुई।रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी के उप कुलसचिव श्री महेश कुमार,डॉ विजय बहादुर यादव,डॉ मनोज कुमार,राजेश चौधरी, डॉ विजय सिंहाल,डॉ अरुण कुमार,डॉ सुरेंद्र सोनकर,डॉ बी पी सिंह आदि ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।रैली में भीम सेना के कार्येकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया।रैली में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।रैली के अंत में कार्येक्रम के संयोजक डॉ अरुण कुमार ने वताया की अम्बेडकर जी के 127 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में ये कार्येक्रम आयोजित किया गया है। राजेश चौधरी ने कहा कि पूरे देश में आरक्षित वर्ग को एकता के सूत्र में बांधने का ये प्रयास मात्र है। डॉ विजय कुमार सिंहाल ने कहा कि बाबा साहेब ने देश के पिछड़े वर्ग(एस सी/एस टी/ओ बी सी)को देश के संविधान में जो आरक्षण के रूप में शक्ति प्रदान की हमे उसकी रक्षा करनी होगी व आने वाली पीढ़ियों के लिए उसे सुरक्षित रखना होगा। अभी भी उच्च शिक्षा में आरक्षित वर्ग का प्रतिनिधित्व नगण्य है। जब तक आरक्षित वर्ग का प्रतिनिधित्व हर एरिया में पचास प्रतिशत न हो जाये हमें आरक्षण की रक्षा करनी ही होगी।