अवैध रूप से चल रहा ओम हास्पिटल सील

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

टनकपुर टनकपुर के एक निजी चिकित्सालय ओम अस्पताल को कई खामियों के चलते...

 टनकपुर : टनकपुर के एक निजी चिकित्सालय ओम अस्पताल को कई खामियों के चलते सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी के पास ओम हास्पिटल के संचालक की पत्नी द्वारा मिली शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने जांच टीम गठित की थी। जिसके बाद शुक्रवार को सीएमओ व एसडीएम ने ओम हास्पिटल में छापामार कार्रवाई की।

बता दें कि ओम हास्पिटल के संचालक डॉ. सुरेश कश्यप का अपनी पत्नी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते डॉ. कश्यप की पत्‍‌नी ने अस्पताल की खामियों के संबंध में एक पत्र जिलाधिकारी को भेजा था। जिसके बाद एसीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह यादव ने ओम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन डॉ. कश्यप अस्पताल में नहीं मिले। निरीक्षण में उन्हें कई खामिया मिली। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने जिलाधिकारी को सौंपी। जिसके बाद जिलाधिकारी रणवीर सिंह चौहान ने टीम गठित कर ओम हास्पिटल की जांच के निर्देश दिए। एसडीएम दयानंद सरस्वती, सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी, जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. आरके जोशी ने ओम हॉस्पिटल में छापामार कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि अस्पताल यूनानी पद्धति से शमशाद अली के नाम रजिस्टर्ड था। जिसका रजिस्ट्रेशन 12 नवंबर 2018 को समाप्त हो गया था। तब से अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था और हर प्रकार के ईलाज किए जा रहे थे। अस्पताल में पुरानी डेंटल मशीन पायी गई जो बिना विशेषज्ञ के चल रही थी। जांच टीम ने बताया कि डॉ. सुरेश कश्यप आयुर्वेदिक चिकित्सालय में तैनात थे। जो इस समय बर्खास्त चल रहे हैं। इधर जांच के बाद तहसीलदार खुशबू पाडेय ने अस्पताल सीज कर दिया।

 पूर्व में भी सीज हुई थी अल्ट्रासाउंड मशीन

ओम अस्पताल समय-समय पर विवादों में घिरा रहा। पूर्व में बिना टेकनिशियन के चल रहे अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज किया जा चुका है। इसके अलावा जिस समय डॉक्टर कश्यप की आयुर्वेदिक चिकित्सालय में पर्वतीय क्षेत्र में तैनाती थी। उस समय भी डॉ. कश्यप द्वारा अपनी निजी चिकित्सालय में रोगियों का उपचार करते पकड़ा गया था।

चिकित्सक का पत्नी के साथ चल रहा विवाद

विगत कई वर्षो से डॉक्टर सुरेश कश्यप व उनकी पत्‍‌नी के बीच विवाद चल रहा है। जबकि इनका विवाद सड़कों पर उतर आया था। इसको लेकर मामला कोतवाली में जा पहुंचा था। बताया जाता है कि यह मामला न्यायालय में चल रहा है।

वर्जन -

ओम हास्पिटल में मिली कई खामियों के चलते हॉस्पिटल सीज कर दिया गया है। रिपोर्ट एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।

- डॉ. आरपी खंडूरी, सीएमओ चम्पावत।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.