पत्रकारिता दुनिया का सबसे ताकतवर स्तंभ : डॉ. मुश्ताक

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

व‌र्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर शुक्रवार को सीएम कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें दरभंगा यूनेस्को क्लब की ओर से शहर के कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया।....

दरभंगा । व‌र्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर शुक्रवार को सीएम कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें दरभंगा यूनेस्को क्लब की ओर से शहर के कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया। सभी पत्रकारों ने इसके लिए दरभंगा यूनेस्को क्लब और सीएम कॉलेज के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुश्ताक अहमद ने कहा कि 1991 में कोलंबो के एक पत्रकार ने सत्ता के खिलाफ एक खुलासा किया था। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद 1993 से पूरी दुनिया में व‌र्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे मनाया जाने लगा। यह दिन पत्रकारों के सम्मान का दिन है। कहा कि पत्रकारिता को दुनिया में सबसे ताकतवर स्तंभ माना जाता है। नेपोलियन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे लाखों संगीनों से नहीं, तीन अखबारों से डर लगता है।

यूनेस्को क्लब के अध्यक्ष विनोद कुमार पंसारी ने कहा कि आज मीडिया का दिन है। संयुक्त राष्ट्र संघ और यूनेस्को ने 1991 में व‌र्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे मनाने की घोषणा की थी। 1993 में यूनेस्को ने पेरिस के सम्मेलन में घोषणा की थी कि 3 मई को व‌र्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे मनाया जाएगा। उसके बाद इसे पूरे विश्व में मनाया जाने लगा। इस वर्ष यूनेस्को द्वारा इथोपिया के एड्डीज अबाबा मे 1 से 3 मई तक वृहत आयोजन रखा गया है जिसमें प्रेस की वर्तमान उपलब्धि एवं समस्याओं पर विस्तृत परिचर्चा हो रही है। कहा कि पत्रकार लोगों की समस्याओं को सामने लाते हैं और उस पर कार्रवाई भी होती है। कॉलेज के छात्र पुरुषोत्तम कुमार चौधरी, कंचन कुमार, आस्था निगम, मो. आफताब आलम, सुधांशु कुमार और मो. एजाज ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन दरभंगा यूनेस्को क्लब की सचिव सीमा कुमार ने किया। क्लब की ओर से विभिन्न लोगों को पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए अंगवस्त्र व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। एसएच अली ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मनोरंजन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रिकू कुमार झा, अशोक कुमार पंसारी, एसएच अली, आरआर चौबे, रामबाबू साह, सैय्यद आलम, शैलेष कुमार, नीलम पंसारी, नीलम अग्रवाल, सरदार डॉ. अरविद सिंह आदि उपस्थित रहे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.