
RGA News
धर्मशाला : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वुमेन चैलेंजर ट्राफी टीम के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेशभर से करीब 60 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रायल समिति के अध्यक्ष अशोक शर्मा के अलावा बिलासपुर क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव विशाल जगोता और एचपीसीए के पूर्व खिलाड़ी करूणा कंवर और दीक्षा चयन प्रक्रिया का हिस्सा रही। विशाल जगोता ने बताया कि रविवार को आयोजित ट्रायल में करीब 20 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। वहीं पहले से चयनित 44 खिलाड़ियों के साथ इन खिलाड़ियों का एक विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें में चैलेंजर ट्राफी के लिए चार टीमों का चयन किया जाएगा। वहीं आने वाले वर्ष 2019-20 के लिए चैलेंजर ट्राफी के माध्यम से प्रदेश की अंडर-16, अंडर-19, अंडर-21 और सीनियर टीम का भी चयन किया जाएगा।