Anantnag, Ladakh Lok Sabha Election 2019 Live: सुरक्षा बलों की मजबूत किलाबंदी के बीच अनंतनाग, लेह में मतदान जारी

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

Anantnag Ladakh Lok Sabha Election 2019 प्रशासन ने मतदान वाले इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है।...

जम्मू:-जम्मू-कश्मीर की लद्दाख सीट और अनंतनाग सीट पर शोपियां और पुलवामा जिले में अंतिम चरण के मतदान जारी हैं। लद्दाख में सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान छह बजे तक जबकि शोपियां में सुबह 7 बजे से शुरू हुइ मतदान प्रक्रिया 4 बजे तक चलेगी। अनंतनाग संसदीय क्षेत्र में पड़ते शोपियां व पुलवामा में हो रहे मतदान को सुरक्षित व शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी है। आतंकवाद की दृष्टि से अतिसंवेदनशील शोपियां जिले में रविवार को 24 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया। इन दोनों जिलों में पुलिस, सेना व अर्धसैनिकबलों की 215 कंपनियां तैनाती की गई है। हालांकि राष्ट्रविरोधी ताकतों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बाधा डालने का प्रयास भी किया।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा व शोपियां में रविवार को हिंसक घटनाएं भी हुईं। इन झड़पों में तीन सुरक्षा कर्मी और एक मतदान पीठासीन अधिकारी, तीन मतदानकर्मी व सात पत्थरबाजों समेत 14 लोग घायल हो गए। मतदान कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों को लेकर जा रही दो बसें भी क्षतिग्रस्त हो गई। यही नहीं संदिग्ध आतंकियों द्वारा लगाई गई आग में पुलवामा व शोपियां में दो पंचायत घरों के अलावा एक स्कूल की इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई। आतंकियों व अलगाववादियों ने लोगों को मतदान से दूर रहने का फरमान सुनाते हुए आज पूरे इलाके में बंद का एलान कर रखा है। प्रशासन ने मतदान वाले इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगाने के साथ ही अगले आदेश तक बनिहाल-बारामुला रेल सेवा भी बंद की है।

प्रशासन ने इन घटनाओं के बाद सुरक्षा समीक्षा करते हुए सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा किला तैयार किया है ताकि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल मतदान केंद्र में पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

08.25 AM : लद्दाख में भी मतदान को लेकर अभी तक लोगों में उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। इक्का-दुक्का लोग ही मतदान केंद्रों में वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं।

08.10 AM :  अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कदलवल और पांपोर में बनाए गए मतदान केंद्रों में अभी तक कोई भी मतदाता वोट डालने के लिए नहीं पहुंचा है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.