RGA News
गया:- सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में गया के क्रेन मेमोरियल हाई स्कूल के छात्र अभिषेक साई दर्शन ने बिहार में टॉप टेन और गया जिला टॉपर की स्थान प्राप्त किया है। अभिषेक वर्तमान में शहर के नूतन नगर मोहल्ले में किराये के मकान में अपनी मां मितांजलि साहू के साथ में रहते हैं।
अभिषेक की मां सीयूएसबी गया के बीएड विभाग में असिस्टेंड प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। वहीं, पिता ओडिशा में रावेनशॉ यूनिवर्सिटी कटक में बीएड विभाग में असिस्टेंड प्रोफसर हैं। अभिषेक बताते हैं, वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। ओडिशा में ही रहकर अच्छे स्कूल नामांकन करा कर पढ़ाई करना है। साथ ही मेडिकल की तैयारी के लिए इंस्टीच्यूट में नामांकन कराए हैं। पिता भी यहीं कार्यरत हैं। यहां अच्छे अच्छे कोचिंग और सीबीएसई 10 प्लस टू का स्कूल भी है। उन्होंने सेल्फ स्टडी कर यह मुकाम पाया है।
अभिषेक बताते हैं, ओडिशा में फणि में फिलहाल फंसे हैं। यहां काफी नुकसान पहुंचा है। जल्द ही स्कूल में नामांकन कराकर आगे की पढ़ाई शुरू करेंगे। फिलहाल मेडिकल की तैयारी और 10 प्लस टू स्कूलिंग की पढ़ाई शुरू कर दिए हैं। इस सफलता के लिए अपने माता-पिता एवं स्कूल के अच्छे वातावरण में पढ़ाई कराने वाले शिक्षकों को श्रेय देता हूं। मैं परीक्षा परिणाम से काफी खुश हूं। साथ ही अपने स्कूल के उन छात्र-छात्राओं जो सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा देंगे, वे सेल्फ स्टडी पर ध्यान ज्यादा दें।