May
07
2019
By Naveen

RGA news प्रतापगढ़(ब्यूरो चीफ) नवीन मिश्रा. आसपुर देवसरा पट्टी प्रतापगढ़ के अंतर्गगत आने वाले गधियावा ग्राम में किसानों के खेत में अचानक किसी कारणवश आग लग गई जिससे किसानों का करीब 100 बीघा का भूसा जो बनाने केे लिए गेहूं का डंठल छोड़ा गया था वह जलकर स्वाहाा हो गया। ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद जब आग पर काबू ना पाया गया तो। दमकल को बुलाया गया तब जाकर आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक किसानों का 100 बीघे का गेहूं का भुसा जलकर स्वाहा हो चुका था।
News Category: