दोकलम पर चीन की बढ़ती दखलअंदाजी पर नौसेना प्रमुख ने जताई चिंता, आर्मी चीफ बोले सब ठीक

Praveen Upadhayay's picture

RGA NEWS: (समाचार सेवा) 

दिल्ली: नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने चीन के इरादों को लेकर एक बार फिर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि चीन बहुत तेजी से आर्थिक और सैन्य क्षमता बढ़ा रहा है। लांबा ने कहा कि यह हमारे देश के लिए खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि बॉर्डर पर वह लागातर आक्रामक बना हुआ है। 

उन्होंने कहा कि जिस तरह से सिलीगुड़ी कॉरिडोर और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर झड़पें बढ़ रही हैं उससे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी लगातार सीमा पर अतिक्रमण कर रही है। वहीं आर्मी चीफ विपिन रावत ने कहा कि दोकलम मामले में बॉर्डर पर सब ठीक है चिंता करने की कोई बात नहीं है।  

एडमिरल लांबा ने कहा कि चीन के साथ हालिया घटनाओं की वजह से सिलीगुड़ी कॉरिडोर को लेकर भी संशय पैदा हो गए हैं। सिलीगुड़ी कॉरिडोर भूमि का वह संकीर्ण दायरा है, जो पूर्वोत्तर राज्यों को शेष भारत से जोड़ता है। इसे चिकेन नेक के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय नौसेना ने मंगलवार को चीन की नौसेना पर नजर रखने के लिए 8 जंगी जहाज तैनात किए हैं। पिछले कुछ वर्षों में चीन ने प्रशांत महासागर के करीब बसने वाले देशों से अपनी दोस्ती बढ़ाई है इन देशों में भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका और मालदीव भी शामिल हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.