सरकारी जमीन खाली कराएंगे एक्स आर्मी मैन

Praveen Upadhayay's picture

बरेली संवाददाता

 (नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि नगर निकायों की  सरकारी जमीन खाली कराने के लिए एक्स आर्मीमैन लगाए  जाएंगे।) 

 संवाददाता (दातागंज/बदायूं) : नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि नगर निकायों की सरकारी जमीन खाली कराने के लिए एक्स आर्मी मैन लगाए जाएंगे। प्रदेश की सभी नगर पालिकाओं में एक वर्ष के भीतर हर व्यक्ति को प्रतिदिन 135 लीटर पानी उपलब्ध कराने के इंतजाम किए जाएंगे। सपा-बसपा गठबंधन का भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण समारोह में शिरकत करने के बाद वह मीडिया से बात कर रहे थे। शुरूआत उन्होंने योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से की। कहा कि सरकार ने 33000 किमी सड़कों को गड्ढामुक्त किया है। अब व्यवस्था बनाई गई है कि जो ठेकेदार सड़क का निर्माण कराएगा पांच साल तक वही उसकी देखभाल करेगा। इससे गुणवत्ता में सुधार आएगा। सपा-बसपा गठजोड़ के बाद उप चुनाव में हुई हार का सवाल उठने पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन पहले भी हो चुका है। जब सपा की सरकार रही है तब बसपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हुआ है और जब बसपा की सरकार रही है तो सपा के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हुआ है। इसलिए ऊपर के नेताओं के मिल जाने के बाद भी कार्यकर्ता एक नहीं हो सकते। इस गठबंधन का भाजपा की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी, योगी सरकार में जनता ने जो बदलाव महसूस किया है वह किसी सरकार में नहीं किया। नगर विकास मंत्रालय की नई योजना बताते हुए कहा कि नगर निकायों की सरकारी जमीन पर जगह-जगह अवैध कब्जे हैं। पुलिस के साथ अवैध कब्जे हटवाने के लिए एक्स मिलिट्री मैन लगाए जाएंगे। अवैध कब्जे हटवाकर जनहित में उनका उपयोग किया जाएगा। नगर पालिकाओं में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए संसाधन बढ़ाकर प्रतिदिनि प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी मुहैया कराया जाएगा। इस मौके पर विधायक राजीव कुमार ¨सह, डीएम दिनेश कुमार ¨सह, एसएसपी अशोक कुमार भी मौजूद रहे। सालिड वेस्ट प्लांट का सवाल टाल गए सुरेश खन्ना

नगर विकास मंत्री से जब जिले में लंबित पड़े सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का सवाल पूछा गया तो वह यह कहते हुए टाल गए कि इस मुद्दे पर अलग से बात करेंगे। पिछली बार जब वह जिले में आए थे तो कहा कि था कि तीन महीने के भीतर या तो प्लांट चालू हो जाएगा नहीं तो दूसरा प्लांट लगवाएंगे। इसके बावजूद आज मीडिया के सवालों का उनके पास कोई जवाब नहीं था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.