(हरिद्वार जिलेे की झबरेड़ा पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर अवैध शराब के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।)
रुड़की: झबरेड़ा पुलिस ने जटोल गांव में बने एक मकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक इंडिगो कार और ट्रक से 200 अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद करने के साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में हरियाणा से तस्करी कर शराब लाई जा रही है। जिसपर पुलिस ने जटोल गांव के एक मकान में छापा मारा।
पुलिस ने मौके से आरोपित परविंदर निवासी चोंदाहेड़ी सहारनपुर रवि उर्फ रविंद्र निवासी शिवपुर सहारनपुर, मोनू निवासी हतछोया शामली, ऋषभ निवासी हथचोवा शामली, पंकज निवासी ढंढ़ेरा थाना सिविल लाइन रुड़की को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनका चालान कर दिया है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।