भिड़ंत के बाद ट्रक और कैंटर में भीषण आग,चालक जिंदा जला

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

देररात गढ़-मेरठ रोड पर कैंटर और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में कैंटर चालक जिंदा जल गया।...

मेरठ:- किठौर थाना क्षेत्र में गढ़-मेरठ रोड पर कैंटर व ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। ट्रक सवार चालक व क्लीनर बच निकले,जबकि कैंटर का चालक जिंदा जल गया। हादसे में दो बच्चों समेत छह लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस व दमकल की गाड़ी पहुंच गई। आग बुझने के बाद डीसीएम में चालक के शव के लोथड़े मिले। कैंटर सीएनजी चलित था,जिसके चलते आग लगी। 
टक्कर के बाद लगी आग 
सब्जी से लदा एक कैंटर (यूके 04सीए 5748) मेरठ जा रहा था। रात करीब डेढ़ बजे किठौर कस्बे में रजवाहा पुल के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे रद्दी से लदे 18 टायरा ट्रक (यूपी 70 सीटी 8370) से कैंटर की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखचे उड़ने के बाद उनमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और दोनों वाहन लपटों में घिर गए। 
धमाके से खुल गई लोगों की नींद 
उधर,टक्कर के धमाके से स्थानीय लोग भी नींद से जाग गए। मौके पर दोनों वाहनों में आग लगी देख लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया, जिससे कोई राहत नहीं मिल सकी। सूचना के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक व क्लीनर ने कूदकर जान बचा ली। 
छह घायलों में दो बच्चे भी 
घटना के बाद ट्रक के चालक व क्लीनर का पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। किठौर इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा का कहना है कि घटना में कैंटर चालक जिंदा जल गया है। देर रात तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। छह घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं। 
मची चीख-पुकार 
बताया जा रहा है कि कैंटर में सब्जी लेकर आने वाले किसान भी बैठे थे। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद वे सब्जियों के साथ उछलकर अगले हिस्से पर आ गिरे। आग लगते ही चीख-पुकार मच गई। टक्कर में कैंटर में सवार आधा दर्जन किसान बुरी तरह घायल हो गए,जिन्हें मेरठ के अस्पतालों में भेजा गया। 
10 किमी लंबा जाम लगा 
गुरुवार आधी रात हुए भीषण हादसे के बाद गढ़-मेरठ रोड पर भीषण जाम लग गया। दरअसल दोनों वाहनों में भीषण आग लगी थी, जिस कारण उन्हें सड़क से हटाकर किनारे नहीं किया जा सका। ऐसे में सड़क पर दोनों वाहनों के खड़ा होने के चलते करीब दस किमी जाम लग गया। अलसुबह तक पुलिस जाम को खुलवाने में जुटी रही। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.