![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
पूरी मानवता के लिए दिया भगवान श्रीकृष्ण ने गीता संदेश : पवन शर्मा
RGA news
कुरुक्षेत्र : गो-गीता-गायत्री सत्संग सेवा समिति द्वारा श्री सनातन धर्म मंदिर में आयोजित श्रीमदभागवत कथा में कथावाचक अनिल शास्त्री ने श्री कृष्ण जन्म प्रसंग विस्तार से सुनाया। इस मौके पर वासुदेव-शिशु कृष्ण की झांकी दिखाई गई। मुख्य यजमान पवन शर्मा पहलवान, चंद्रभान गुप्ता, कर्मचंद शर्मा, देवीदयाल जिदल, सुभाष बठला, देवशरण अरोड़ा, गोरेलाल जुनेजा ने भागवत पूजन करके कथावाचक अनिल शास्त्री को तिलक लगाया। अनिल शास्त्री ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा के आयोजन, श्रवण और सहयोग करने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते है। भागवत का सरलार्थ बताते हुए उन्होंने कहा कि जो सोए भाग जगाकर पाप को भगाए, वही भागवत है। श्री कृष्ण ने धरती के पाप नष्ट करने और गोवंश की रक्षा के लिए जन्म लिया। कथास्थल महिला श्रद्धालुओं द्वारा भव्य सजावट की गई। पवन शर्मा पहलवान ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र की इस धरती पर ही गीता का उपदेश दिया, जो पूरी मानवता के लिए है। भागवत आरती में जितेंद्र अग्रवाल,दीपक वर्मा,सुरेश मित्तल, रामकुमार गर्ग, मास्टर कल्याण , मुकेश सिगला, गुरविद्र सिंह, मुकेश चावला, रंगनाथ, ओडी शर्मा, बालकृष्ण, मुकेश सिगला, आशा बठला, अनिता आनंद, वंदना मिगलानी, पूनम जैन, नेहा चावला, स्नेहलता गर्ग, अनिता बंसल, उमा बंसल, सरिता देवी, किरण शर्मा और कुसुम रानी शामिल रहे।