
रूई लदे ट्रक में लगी आग
RGA News
गया:- सोमवार को रानीगंज बाजार स्थित बीएसएनएल कार्यालय के समीप रूई लदे एक ट्रक में शॉट सर्किट से लगी आग के कारण 320 गाठ रूई पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस संबंध में पीड़ित रजाई दुकानदार शकील मंसूरी ने बताया रजाई व तोशक बनाने के लिए यूपी से रूई मंगाई थी। इसे लेकर ट्रक सोमवार को सुबह गोदाम पर पहुंचा था। ट्रक के उपर से गुजरे 11 हजार केवीए के हाईटेंशन बिजली के तार में टकरा गया। इससे निकली चिंगारी से ट्रक पर लदी सारी रूई जल गई। आग लगने की खबर मिलते ही लोग दौड़े पर रूई को बचाया नहीं जा सका। हालाकि, ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। जिससे ट्रक को कोई विशेष नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया 350 गाठ रूई आई थी, जो पूरी तरह जल गई। करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दुकानदार ने अंचल कार्यालय और थाना को सूचना दी है।