![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गागर का वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने कई लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि डीईओ बेसिक सत्यनारायण ने वार्षिकोत्सव का शुभारंभ करते हुए शिक्षकों से पूर्ण मनोयोग से नौनिहालों को बेहतर शिक्षा देने को कहा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपने नौनिहालों को सरकारी स्कूल में भेजने की बात कही।
प्रधानाध्यापक खड़क सिंह बोहरा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर अव्वल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। शिक्षक खुशाल सिंह और भैरव दत्त उपाध्याय के दिशा निर्देशन में नौनिहालों ने स्वागत गीत के बाद ओ लाली हो लाली होंसिया बाने... आदि एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान विद्यालय की ओर से क्षेत्र के बुजुर्ग, गणमान्य और वर्ष की शैक्षिक गतिविधियों में अव्वल आए स्कूल के बच्चों को पुरस्कृत किया। कनिष्ठ प्रमुख हयात सिंह और लक्ष्मी दत्त ने बच्चों की प्रस्तुति पर नकद पुरस्कार दिया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि रवीश पचौली, गणेश कुमार, डॉ. प्रकाश चन्द्र भट्ट, चन्द्रशेखर उपाध्याय, गीता पंत, राकेश चन्द्र, रंजन कफलिया, ठाकुर सिंह, राजेन्द्र सिंह चौहान, नीतू रानी, जानकी देवी, केशव दत्त, लक्ष्मी दत्त आदि मौजूद रहे।