आगरा समाचार सेवा
जातिगत आरक्षण और बीती 2 अप्रैल को एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के विरोध में सवर्ण और ओबीसी संगठनों ने 10 अप्रैल को भारत बंद का ऐलान किया है। स्थिति को देखते हुए यूपी के कई जिलों में पुलिस और प्रशासन ने अलर्ट जारी कर धारा 144 लागू कर दी है।
पुलिस और प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश भर में वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सभी जगह भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि इस बार किसी भी प्रकार की हिंसा न हो। हालांकि कई सवर्ण और ओबीसी संगठनों ने 10 अप्रैल के आंदोलन को स्थगित कर दिया है।
वहीं मथुरा में सवर्णों के बाद रविवार को राजपूत सभा ने भारत बंद का ऐलान कर पुलिस की चिंता को बढ़ा दिया है। साथ ही शहर के सबी व्यापारियों से 10 अप्रैल को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान किया है। साथ ही राजपूत सभा ने अभियान को सफल बनाने के लिए सभा के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी हैं।
राजपूत सभा के मथुरा के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह सिकरवार ने बताया 10 अप्रैल को बाजार बंद कराया जाएगा। इसके लिए प्रात: आठ बजे सभी सवर्ण जाति के संगठनों, व्यापारियों के संगठनों से अपील की गई है कि वो कृष्णा प्लाजा कृष्णानगर मांट वाली बगीची के पास सुबह आठ बजे एकत्रित हों।