
RGA News
हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी गांव के जंगल में दुद्धी-हाथीनाला मार्ग पर सोमवार की रात चढ़ाई पर ट्रक बैक होकर पलटने से आग लग गई। इससे उसमें सवार चालक जिंदा जल गया। ट्रक डाला से क्लिंकर लादकर पटना जा रहा था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। जांच में पता चला कि ट्रक चालक ही ट्रक के मालिक भी थे।
हाथीनाला थानाध्यक्ष सीपी पाण्डेय के मुताबिक डाला स्थित सीमेंट फैक्ट्री से सोमवार की रात एक ट्रक क्लिंकर (सीमेंट बनाने के लिए कच्चा माल) लादकर पटना के लिए निकला। ट्रक मालिक 55 वर्षीय सतनाम सिंह पुत्र मान सिंह, निवासी पेलखली, थाना सदर राजपुरा पटियाला, पंजाब खुद ट्रक चला रहे थे। रात लगभग तीन बजे जब वे ट्रक लेकर हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी के जंगल में चढ़ाई चढ़ रहे थे, इसी दौरान अचानक ट्रक का प्रेशर टूट गया। इससे ट्रक बैक होने लगा। ट्रक को बैक होता देख खलासी ने कूदकर पीछे लकड़ी का गुटका लगाया, लेकिन ट्रक उसको भी पार कर गया और अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। इसके बाद ट्रक में आग लग गई। ट्रक पलटने के कारण चालक उसी में फंस गया और आग की चपेट में आकर जिंदा जल गया।
घटना स्थल पर एक दिन पूर्व पलटे ट्रक की रखवाली कर रहे चालक व खलासी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हाथीनाला थानाध्यक्ष सीपी पाण्डेय ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलवाकर आग पर काबू पाया। उधर घटना के बाद खलासी मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष श्री पाण्डेय ने बताया के चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।