![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
बरेली - इज्जतनगर की डिफेंस कालोनी में सोमवार को आई आंधी में एक तीन मंजिला घर की दीवार गिरने से पालतू कुत्ते की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद इज्जतनगर थाने में मकान मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हादसे में कुत्ते के मालिक भी चोटिल हो गए थे। डिफेंस कालोनी निवासी विजय सिंह यादव ने बताया कि उनके पड़ोस में समी अरोड़ा का तीन मंजिला मकान है। उनके मकान में 47 फिट ऊंची और 50 फिट लंबी दीवार पहले से ही टेढ़ी थी। सोमवार को आई आंधी में दीवार उनकी छत पर गिर गई। इस दौरान मलबे में दबकर विजय के पालतू कुत्ते जर्मन शेफर्ड की मौत हो गई। विजय के भी पैर में चोट लग गई। विजय ने मामले की तहरीर इज्जतनगर थाना पुलिस को दी। पीएफए के रुहेलखंड प्रभारी सतीश यादव के कहने पर बमुश्किल कुत्ते का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव भोजीपुरा पशु अस्पताल भेजा गया लेकिन अस्पताल बंद होने पर पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। इसके बाद मामले की शिकायत एसडीएम सदर कुंवर पंकज और सीडीओ से की। मंगलवार को कुत्ते का पीएम कराया गया। विजय की तहरीर पर समी अरोड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।