![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
कृषि उत्पादन मंडी समिति में खुले सरकारी केंद्रों का निरीक्षण एडीएम ने किया।
केन्द्रों पर किसानों के उपज को शत-प्रतिशत क्रय करने के निर्देश मातहतों को दिए। मंडी में मौजूद किसानों से गेहूं बेचने में किसी प्रकार की हो रही दिक्कतों की जानकारी हासिल की। निरीक्षण के पूर्व मंडी के कर्मचारी व प्रभारियों को आने की पहले ही भनक लग गई। इससे केन्द्रों की व्यवस्था चाक चौबंद मिली।
मंगलवार को एडीएम विमल अग्रवाल मंडी समिति के क्रय केन्द्र पीसीएफ पर पहुंचे। उन्होंने केन्द्र प्रभारी योगेश कुमार से किसानों से की गई गेहूं खरीद के बारे में जानकारी की। कहा कि महिलाओं को वरीयता दी जाएगी। केन्द्र पर गेहूं बेचने आए किसान श्रीकान्त निवासी इस्लामपुर जगाई व सुधीर गुप्ता निवासी शाहपुर वसुदेव से बेचने मेें किसी प्रकार की समस्या या उगाही के बारे में पूछा तो किसानों ने कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही है। एडीएम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसानों की उपज को क्रय किया जाए। आवक बढ़ने पर क्रय केन्द्रों पर दो-दो कांटे लगाए जाए। जिससे किसानों को कोई समस्या न हो सके।
केन्द्र पर अधिक किसान आने पर उन्हें टोकन देकर समय पर बुलाया जाए। जिससे उनका समय बर्बाद न हो। मंडी कर्मचारियों से कहा कि वह गेट पास की चोरी न करे। मंडी की कई शिकायत मिली है जांच में कोई कमी पाई गई तो वही सीधे कार्रवाई कर रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। केन्द्र पर पल्लेदार किसान के गेहूं को फड़ पर अधिक न फैलाएं। मंडी के व्यापारी सरकारी समर्थन मूल्य की दर पर खरीद करने के निर्देश मंडी सचिव रवीन्द्र कुमार सिंह को दिए। कहा कि 1735 रूपए की दर से खरीद की जाए। सभी केन्द्र प्रभारी ट्रक में तिरपाल लगाकर गेहूं को गोदाम तक पहुचाएं। जिससे अचानक बारिश से बचाया जा सके। विपणन, आरएफसी, पीसीएफ के केन्द्र लगे मिले। अन्य केन्द्रों का प्रचार प्रसार न हो पाने से किसान अपनी उपज अधिकांशत: उन्ही केन्द्रों पर लेकर पहुंचते है। अभी कुछ केन्द्रों के कही बैनर तक नही दिखाई दे रहे हैं। एडीएम के आने की सूचना सुबह से ही मंडी कर्मचारियों को हो गई। इससे कर्मचारी पूरी तरह मुस्तैद नजर आए।