
RGA News
तमिलनाडु के पोल्लाचि स्टेशन के निकट रेलवे पटरियों पर आज कम तीव्रता का देसी बम विस्फोट हो गया जिससे वहां से गुजर रहे मदुरै कोयंबटूर ट्रेन के यात्रियों में हड़कंप मच गया।
पुलिस की जानकारी के अनुसार ट्रेन अचानक रूक गयी। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने अथवा संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से यह पता चला है कि बम गेंद के आकार का था और पटरियों पर रखा हुआ था । इसमें फासफोरस और गंधक था।
उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक विशेषज्ञों को इसका पता लगाने के लिए कहा गया है ।
कावेरी जल विवाद के मसले पर पीएमके की तरफ से बुलाए गए रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर कोयंबटूर जिले में स्थित इस स्टेशन के आस पास सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है।