
RGA News
बरेली:- साहित्यिक संस्था- कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में जूनियर हाई स्कूल जसोली, बरेली में सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी एवं साहित्यकार श्री रमेश विकट ने की। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य श्री हरीश बाबू शर्मा रहे।
मां शारदे के दीप प्रज्ज्वलन एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. महेश मधुकर जी द्वारा वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में प्रख्यात साहित्यकार डॉ मुरारी लाल सारस्वत जी एवं शांति कुमारी यादव स्नातिका जी का साहित्यिक क्षेत्र में एवं श्री महेश चंद्र शर्मा (पूर्व प्रधानाचार्य गुलाब राय इंटर कॉलेज), डॉ. प्रभा मिश्रा जी( पूर्व प्रवक्ता मीरगंज डिग्री कॉलेज) का शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सारस्वत अभिनंदन किया गया सम्मान स्वरूप उत्तरीय, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र कार्यक्रम संयोजक श्री सतीश शर्मा ने अपने माता- पिता की स्मृति में प्रदान किया। इसके साथ ही कवि सम्मेलन में कवियों ने देर शाम तक बांधे रखा और खूब वाहवाही लूटी ।
कार्यक्रम में सर्व श्री डॉ. महेश मधुकर उपर्मेंद्र सक्सेना,रमेश गौतम, हरि शंकर सक्सेना, रामवीर सिंह वीर मुरादाबाद, डॉ नितिन सेठी, इंद्रदेव त्रिवेदी, अमित मनोज, रजत कुमार, राम कुमार भारद्वाज, बृजेंद्र तिवारी, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, रामधनी निर्मल, मनोज दीक्षित टिंकू, शिव रक्षा पांडे, सत्यवती सिंह सत्या, जगदीश निमिष,राम शंकर उपाध्याय कातिब व बिशन स्वरूप शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने किया।