Rga news
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुहम्मदपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।..
श्रीनगर:-जम्मू-कश्मीर से लगातार आतंकियों का सफाया जारी है। सुरक्षाबल चुन-चुन कर घाटी से आतंकियों का सफाया करने के मिशन पर लगे हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। कुलगाम के मुहम्मदपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। इलाके में फिलहाल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।
सुुुरक्षाबलों को कुलगाम के मुहम्मदपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में मुहम्मदपोरा इलाके में पुलिस के साथ साझा सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आंतकी की फिलहाल पहचान की जा रही है।
बता देंं कि मंगलवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को एक भीषण मुठभेड़ में मार गिराया। दोनों ही आतंकी जैश-ए-मुहम्मद के थे। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।