(फैजाबाद : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में व्यापारी पंचायत का आयोजन)
फैजाबाद संवाददाता : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में व्यापारी पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें जिले भर के पांच सौ से ज्यादा व्यापारी शामिल हुए। पंचायत में प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग ने बांट-माप के सत्यापन की व्यवस्था व्यापार मंडल के सहयोग से कराने का भरोसा। उन्होंने कहाकि भाजपा सरकार व्यापारियों की सहूलियत को बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठा रही है। इसके साथ ही व्यापारियों का उत्पीड़न खत्म करने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।
मंत्री ने कहाकि यदि कोई भी अधिकारी किसी व्यापारी को अकारण तंग करता है तो वे उन्हें स्वयं जानकारी दें। उन्होंने कहाकि पारदर्शी व्यवस्था के लिए प्रदेश ने ठोस कदम उठाए हैं। व्यापारियों को किसी से भी डरने की आवश्यकता नहीं है। पंचायत में व्यापारियों ने विभिन्न समस्याों को रखा। पेट्रोल पंप की जांच के बाद दोबारा स्टं¨पग शुल्क लेने, संपु¨लग के मानक परिवर्तित करने, सस्ता गल्ला व्यापारियों पर अनावश्यक पाबंदी हटाने, ड्रग कंट्रोलर विभाग की मनमानी रोकने की मांग उठाई गई। नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने कहाकि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। जिलाध्यक्ष अतुल कुमार ¨सह ने व्यापारी बीमा योजना, एवं पेंशन योजना को लागू करने की मांग की। अजय ¨सघल ने औधोगिक क्षेत्र की समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा। रीडगंज स्थित होटल के सभागार में पंचायत की शुरुआत नगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गुप्ता ने किया। व्यापारी पंचायत का संचालन नगर महामंत्री अरुण अग्रवाल ने किया। इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के श्रीनिवास अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, प्रांतीय मंत्री अवि आनंद, पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद पटेल, प्रकाश गुप्ता, पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश ¨सह, सुदीप जायसवाल, जनार्दन पांडेय बबलू, ज्ञान केसरवानी, होटल एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष निरंकार ¨सह व अयोध्या नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, आशीष अग्रवाल, नंदलाल गुप्ता, आनंद अग्रहरी, चंद्र गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल आदि थे।