![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
चंपावत संवाददाता
संवाददाता चम्पावत : पंचायती राज प्रमुख सचिव ने वीसी के माध्यम से सभी जनपदों को 14 अप्रैल से पांच मई तक चलने वाले 'ग्राम स्वराज अभियान 'कार्यक्रम के सफल संचालन, पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के दिशा-निर्देश दिए। कहा कि अभियान की मॉनिट¨रग सीधे भारत सरकार द्वारा की जा रही है। इसके लिए सरकार द्वारा ऑब्जर्बर नियुक्त किए गए हैं। जो चयनित गांव का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद गुरुवार को सीडीओ ने बीडीओ व वीडीओ के साथ अभियान का माइक्रो प्लान तैयार किया है।
विकास भवन सभागार में हुई बैठक में सीडीओ एसएस बिष्ट ने बताया कि अभियान के दौरान भारत सरकार से नियुक्त ऑब्जर्बर स्वयं चयनित गावों का दौरा कर वस्तु स्थिति की जानकारी लेंगे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थो के प्रबंधन हेतु जिन ग्राम पंचायतों की डीपीआर तैयार हो चुकी है, वहा शीघ्र कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। अभियान के सफल संचालन हेतु जिला एवं ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किए जा चुके हैं। अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की रूपरेखा व कार्ययोजना तैयारी की गई है। बैठक में पीडी हरगोविंद भट्ट, डीडीओ आरसी तिवारी, जिला पंचायतराज अधिकारी सुरेश बानी आदि मौजूद रहे।