
Rga news
ICC World Cup 2019 IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले धौनी के ग्लव्स को लेकर रोहित शर्मा का बयान सामने आया है।...
लंदन:-ICC World Cup 2019 IND vs AUS: ICC द्वारा महेंद्र सिंह धौनी के ग्लव्स को बदलने वाले फैसले के बाद से ही क्रिकेट फैंस की निगाहें अगले मैच पर हैं। भारत का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। यह मुकाबला रविवार को दोपहर तीन बजे से लंदन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले धौनी के ग्लव्स को लेकर रोहित शर्मा का बयान सामने आया है।
भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने इस मामले पर टिप्पणी से इनकार कर दिया। उन्हें कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता। शनिवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए रोहित ने कहा 'मुझे इसकी जानकारी नहीं है। ना ही मुझे इसके बारे में कुछ कहना है। देखते हैं कि कल क्या होता है।'
बता दें कि धौनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान जिस ग्लव्स के साथ मैदान में उतरे थे, उसमें बलिदान बैज बना हुआ था। मैच के बाद यह मामला मीडिया में आ गया। इसके बाद आइसीसी ने नियमों का हवाला देते हुए धौनी को ऐसा करने से माना कर दिया। धौनी के समर्थन बीसीसीआइ सामने आई। बीबीसीआइ ने आइसीसी से अनुमति मांगी, लेकिन आइसीसी ने साफ मना कर दिया।
वहीं , मैच से पहले बीसीसीआइ के एक शीर्ष अधिकारी ने दैनिक जागरण से कहा कि खिलाड़ी और बोर्ड धौनी के साथ है। उन्हें अगले मैच में उसी दस्ताने के साथ उतरना चाहिए जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहने थे। आधिकारी ने यह कहा कि टीम के खिलाड़ी चाहते हैं कि धौनी बलिदान बैज वाले ग्लव्स के साथ ही मैदान में उतरें। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय इस मामले में अलग मत रखते हैं। उनके अनुसार धौनी को ऐसा नहीं करना चाहिए।