अलीगढ़ हत्याकांड: प्रशासन ने साध्वी प्राची को टप्पल आने से रोका

Praveen Upadhayay's picture

RGA News अलीगढ़

कस्बे में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), पीएसी कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है. सूत्रों ने बताया है कि एक समुदाय विशेष के लोगों के मन में डर व्याप्त हो गया है और वे इलाके को छोड़कर जा रहे हैं.

अलीगढ़ हत्याकांड: प्रशासन ने साध्वी प्राची को टप्पल आने से रोका
अलीगढ़ के टप्पल इलाके में अपहरण के बाद हुई मासूम की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची रविवार को अलीगढ़ के टप्पल में पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने आ रही थींं. इलाके में तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने उन्हें जेवर में रोक लिया. वहीं साध्वी प्राची बार-बार जिला प्रशासन से पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने के लिए जिद्द पर अड़ी रही. प्रशासन से फोन पर पीड़ित परिजनों से बातचीत करवाई. मामले का खुलासा होने के बाद बच्ची को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं. देशभर में जगह-जगर कैंडल मार्च और आरोपियों के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किए जा रहे हैं.
इससे पहले साध्वी प्राची ने कहा, ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में दोषियों को कड़ी सजा दी जाए. साध्वी ने कहा कि दोषियों को पेट्रोल डालकर सड़कों पर जिंदा जलाया जाए. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि बदमाशों का नहीं बल्कि बलात्कारियों का एनकाउंटर किया जाए.

रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ)

कस्बे में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), पीएसी कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है. सूत्रों ने बताया है कि एक समुदाय विशेष के लोगों के मन में डर व्याप्त हो गया है और वे इलाके को छोड़कर जा रहे हैं. माहौल ठीक नहीं होने के कारण इलाके के बाजार भी बंद हैं. ऐसी अवस्था होने के बावजूद भी पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
पैसे के विवाद के कारण हुई थी मासूम की हत्या

आपको बता दें कि टप्पल इलाके में पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के कारण ढाई साल की एक बच्ची की हत्या करके उसका शव कूड़े के ढेर में डाल दिया गया था. बच्ची के पिता की शिकायत पर जाहिद और असलम को गिरफ्तार किया गया है. डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने बताया कि फास्ट ट्रैक बेसिस पर जांच करने के लिए दल में फॉरेंसिक साइंस टीम, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और एक्सपर्ट्स की एक टीम भी होगी. आनंद कुमार ने बताया कि आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.