(आदिगंगा गोमती की धारा को अविरल रूप देने के लिए शुरू हुई पहल की समीक्षा करने सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा शुक्रवार को पीलीभीत पहुंचे)
बरेली। आदिगंगा गोमती की धारा को अविरल रूप देने के लिए शुरू हुई पहल की समीक्षा करने पीलीभीत जिले के प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा शुक्रवार को मंडल के पीलीभीत जिले में माधोटांडा स्थित उद्गम स्थल पर पहुंचे। भरोसा दिलाया कि सहयोग में प्रदेश के सारे उपक्रम लगा दिए जाएंगे। जबकि डीएम डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र ने उद्गम स्थल से रोडवेज की बसों का संचालन एवं जंगल सफारी वाहन चलाने की जानकारी दी। बताया कि उद्गम को पर्यटन स्थल घोषित करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। साथ ही गोमती को अविरल रूप देने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों के डीएम से भी सहयोग मांगा है। सीडीओ ने शासन से बिना बजट लिए होने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
उद्गम स्थल से माइनर तक पानी पहुंचाने के लिए माधोटांडा ग्राम पंचायत की ओर फीडर बनाने का कार्य मनरेगा श्रमिकों से कराया जा रहा है। प्रदेश के सहकारिता मंत्री मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने शुक्रवार यही काम देखने पहुंचे। उद्गम स्थल पर पीपल का पौधा रोपा। विधायक बाबूराम पासवान, भाजपा जिला महामंत्री गुरु भाग ¨सह, डीएम, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित व अन्य लोगों ने भी पौधरोपण किया।
डीएम ने कहा कि सोशल मीडिया के सहयोग से इसकी गूंज पूरे प्रदेश में पहुंच चुकी है। उद्गम स्थल से रोडवेज बसों का संचालन व जंगल सफारी गाड़ी शुरू कर दी गई है। नदी किनारे वाले 34 गांवों को ओडीएफ करने का काम भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने 16 अप्रैल को उद्गम स्थल पर अमावस पर महाआरती एवं 18 को रात्रि चौपाल का आयोजन करने व आसपास के गांव के लोगों के लिए बिजली गैस कनेक्शन दिलाने का भरोसा दिलाया।
समापन पर ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, प्रदेश सचिव वीरेंद्र प्रताप ¨सह व मिलाप ¨सह की ओर से आयोजित भंडारे में मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, पूर्व मंत्री डॉ. विनोद तिवारी, विधायक बाबू राम पासवान, डीएम, सीडीओ, एसडीएम पुष्पा देवरार, तहसीलदार विवेक मिश्र आदि प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ ऋषिपाल ¨सह ने किया। मंत्री व अन्य लोगों ने गोमती जल से आचमन किया।