ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई बोले- ट्रंप पर मुझे भरोसा नहीं

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

अमेरिका-ईरान तनाव खत्म करने को एबी ने की ईरान के शीर्ष नेताओं से मुलाकात। ...

तेहरान:-अमेरिका और ईरान के बीच उपजे तनाव को खत्म करने के मकसद से जापान के प्रधानमंत्री एबी शिंजो ने गुरुवार को यहां ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामनेई से मुलाकात की। बैठक के बाद खामनेई ने कहा कि उन्हें ट्रंप पर भरोसा नहीं है और वे इस लायक नहीं हैं कि उनके साथ संदेशों का आदान-प्रदान किया जाए।

ईरान के सरकारी टीवी चैनलों के अनुसार, मुलाकात में खामनेई ने एबी से स्पष्ट कहा कि ट्रंप के लिए उनके पास कोई जवाब नहीं है और ना ही वह उनके किसी प्रश्न का जवाब देंगे। एबी के तेहरान आने से पहले मंगलवार को ट्रंप ने फोन पर उनसे बात की थी।

खामनेई से मुलाकात से पहले एबी यहां राष्ट्रपति हसन रूहानी से भी मिले। एबी ने उनसे कहा कि खाड़ी क्षेत्र में उपजे तनाव को खत्म करने के मकसद से ही वे इस दौरे पर आए हैं। रूहानी ने इस पर कहा कि इस तनाव के मूल में अमेरिका खुद है। अमेरिका अगर ईरान के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी खत्म कर दें तो स्थितियां खुद सामान्य हो जाएंगी।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.